नईदिल्ली;युजवेंद्र चहल ने मौका मिलते ही बना डाला ये रिकॉर्ड, सभी भारतीय खिलाडिय़ों को छोड़ा पीछे

THE BLAT NEWS:)    (नईदिल्ली)

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

टीम का पहला रिटेन्शन तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ही हैं. कोहली 2008 से ...

इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिला और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में यह कारनामा किया है।
युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी20 मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की इनमें 4 रन खर्च किए और 1 विकेट भी लिया। वह इस विकेट को हासिल करते ही युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है।
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल दोनों बराबर चल रहे थे। दोनों के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 90-90 विकेट थे। लेकिन रविवार को खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने एक और विकेट हांसिल कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब उनके नाम कुल 91 विकेट हो गए हैं।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …