THE BLAT NEWS:
भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता का जनपद आगमन पर अग्रहरि समाज के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि के नेतृत्व में नगर के पंचहटिया में स्वागत अभिनन्दन किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए विनोद गुप्ता कहा भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत 1962 में गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबे से हुई। भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों के सम्मान के लिए कोई कार्यक्रम नहीं था।
भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के अध्यक्ष विनोद गुप्ता पत्रकारों से बात करते हुए।’द ब्लाट फाइल फोटो’
भोजपुरी भाषा व भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के सम्मान में २००५ मैनें पहली बार भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया। विनोद गुप्ता ने उत्तराखंड फिल्म अवार्ड्स का भी आयोजन किया था, कोविड के बाद वाला संस्करण इस साल अप्रैल २०२३ में आयोजित किया जायेगा. उत्तराखंडी फिल्म्स इंडस्ट्री इस अवार्ड को लेकर पूरी उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही उत्साहित है। निर्देशक व लेखक प्रमोद शास्त्री ने कहा हमारा प्रयास है भोजपुरी फिल्में पारिवारिक व साफ सुथरी व सम सामयिक विषयों पर आधारित हो समाज में एक अच्छा संदेश जाए । उन्होंने कहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री व एल्बम इंडस्ट्री दोनों अलग अलग है..कुछ मरे कलाकार सस्ती लोकप्रियता के कारण विभिन्न अश्लील व फूहड़ गाने गा रहे हैं।जिससे भोजपुरी को लेकर समाज में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। जनपद के जो भी युवा कलाकार हैं उनको मौका भी देने का काम करेंगे। अग्रहरि समाज के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। संयोजक विनोद अग्रहरि, महामंत्री रविन्द्र अग्रहरि, सत्यप्रकाश गुप्त मुन्ना, विक्रम अग्रहरि,दीपक अग्रहरि,सन्तोष अग्रहरि,विकास अग्रहरि, अरविन्द अग्रहरि,रंजीत अग्रहरि,राघवेंद्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहे