प्रयागराज;निवेश एवं रोजगार’’ पर आधारित प्रदर्शनी के साथ ही कवि सम्मेलन , विविध संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कविता की रसधार में बहे श्रोता

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपी पुस्तकालय संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ पर आधारित प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, विविध संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला पंचायत परिसर में किया गया। कार्यक्रमों का शुभारम्भ जीजीआईसी इंटर कालेज, सीएवी कालेज, ज्वाला देवी, जगत तारन कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा चित्रकला, भाषण, पेंटिंग आदि  कार्यक्रमो से किया गया। कवि सम्मेलन में शैलेन्द्र मधुर, प्रीता बाजपेई, आभा श्रीवास्तव, पी0एन0 सिंह, मनमोहन सिंह तन्हा, नायब बलियावी आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ द्धारा  यूपी दिवस महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रस्तुती द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी गयी।

Best Kavi Sammelan 2018 Comedy Hindi - YouTube

                      ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ पर आधारित  सम्मेलन व विविध संस्कृतिक कार्यक्रम ‘द ब्लाट फाइल फोटो’

 

Mat evam Matdan - New Initiative - Systematic Voters’ Education and ...

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगो को मतदाता दिवस की दिलायी गयी शपथ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उपस्थित लोगो ने आनंद उठाया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर भोला नाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, चंद्रबली पटेल, गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी, राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक हरिशचंद्र दुबे प्राविधिक सहायक, रोशन लाल, अजय मौर्य तथा गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थित रहे।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …