TheBlat News:
प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने संगम सभागार में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी;
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता दिवस की दिलायी शपथ ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी कुवंर पंकज, एडीएम सिटी मदन कुमार सहित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।