गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालयों और स्कूलों में विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम किया गया आयोजित

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालयों और स्कूलों में विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने अपने अंदाज में लोगों को अपने कर्तव्यों के साथ देश हित में काम करने को कहा। वही स्कूलों में बच्चों ने अपने रगारंग कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया।



वहीं कानपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ। पुलिस के घोड़ों ने करतब दिखाए। कार्यक्रम में बाइक शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। हर वर्ष की तरह इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहे। उन्होंने झंडारोहण किया। साथ ही वीर सपूतों को सलामी दी

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि इस बार परेड अन्य सालों की तुलना में कुछ अलग रही। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के सभी थानों और कार्यालयों में झंडारोहण किया गया।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …