उन्नाव: हादसे में 6 की दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने पुलिसकर्मियों से की हाथापाई

द ब्लाट न्यूज़ लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आजाद मार्ग चौराहा पर रविवार रात डंपर ने छह लोगों को दर्दनाक तरीके से रौंद दिया हादसे के बाद मृतकों के परिजनों व आमजन ने आक्रोशित होकर रोड जाम कर हंगामा शुरू किया। हंगामा कर रहे लोगों को हटाने से नाराज परिजनों ने पुलिस से हाथापाई भी की है। बतादे इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया।

 

 

जिला प्रशासन ने शवों का रात में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये थे। इसके बाद सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। एहतियात के तौर पर हादसे में मृतकों के गांव में भारी फोर्स व पीएससी तैनात की गई है। सड़क हादसे में गांव सुपासी निवासी छोटेलाल, जालिम खेड़ा निवासी मां-बेटी शकुंतला व शिवानी के अलावा अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे झौहा निवासी विमलेश, उनका बेटा शिवांग व दामाद पूरन दीक्षित निवासी नवाबगंज की मौके पर मौत हो गई थी।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर सभी शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिये गए। जालिम खेड़ा निवासी मां-बेटी के शव जब गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। मुआवजा न मिलने से परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। जिससे प्रसाशन के हाथ-पांव फूल गए।

उधर, अचलगंज के झौहा निवासी विमलेश, उनके बेटे शिवांग के शव सुबह करीब 11 बजे गांव पहुंचे। पिता-पुत्र के शव एक साथ पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया। गांव में कोई बवाल न हो इसके लिए कई थानों का फोर्स व पीएससी के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। दोनों शवों का कोलुहागाड़ा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

आनन-फानन एएसपी शशि शेखर सिंह व एसडीएम नुपर गोयल गांव पहुंचे और परिजनों को मनाते रहे। करीब एक घंटे बाद परिजन माने और शवों का जाजमऊ के चंदन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं सुपासी निवासी छोटेलाल का बंदी पुरवा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।

Check Also

भारत में अबतक सामने आए इतने मामले,

ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) ने दस्तक दे दी है। चीन के बाद भारत में इस वायरस …