The Blat News : स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने इस साल के अपने पहले 5G फोन Oppo A78 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। Oppo A78 5G को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत और ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

फोन 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में आता है। भारत में इसकी बिक्री 18 जनवरी से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। ओप्पो के नए फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। यदि आप ओप्पो के इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको Oppo A78 5G की डिजाइन और कैमरा सेटअप से लेकर परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ तक के बारे में पूरी डिटेल्स देने वाले हैं। आइए इसका रिव्यू जानते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website