Weather: u.p के अब तक सबसे ठंडे जिले में सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद घोषित कर दिए गए हैं। आनलाइन चलेंगी 9 से 12 की कक्षाएं प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

The Blat News:

यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते रविवार को सबसे ठंडे रहे अयोध्या जिले के सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद घोषित कर दिए गए हैं। 9 से 12 तक की कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई आनलाइन होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

रविवार को तीन डिग्री सेल्शियस तापमान के साथ अयोध्या प्रदेश का सबसे सर्द जिला रहा। इससे पहले वहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी के बीच ठंड के मद्देनजर अगले 36 घंटे अहम हैं। इसी के आधार पर आगे का बदलाव निर्भर करेगा।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …