सुल्तानपुर:- राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा डाॅ0 हरिओम, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ को जनपद सुलतानपुर के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु तैनात प्रेक्षक की अध्यक्षता में शुक्रवार की सांयकाल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रेक्षक द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में 10 जुलाई को होने वाले प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से कराये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। प्रेक्षक द्वारा समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर वीडियो कैमरा/ सी0सी0टी0वी0 आदि की व्यवस्था आज ही सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने वोटर लिस्ट से मिलान करने तथा संवेदनशील स्थल सदर, कुड़वार व दूबेपुर पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ मतदान कक्ष में वीडीसी सदस्य एवं मतदान व्यवस्था में लगे कार्मिकों के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने वैरीकेटिंग चेक करने के साथ-साथ अपराधियों को पाबन्द करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। प्रेक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि मतदान एवं मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाये जायें। कोई भी व्यक्ति मोबाइल आदि लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रेक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कक्ष के बाहर तक के कवरेज की अनुमति मात्र मान्यता प्राप्त पत्रकारों (प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया) को ही होगी। उन्होंने प्रदर्शन व विजय जुलूस या किसी प्रकार की अन्य नकारात्मक गतिविधियों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर:- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website