फरीदाबाद : प्रेमिका के पति को धमकाने आया प्रेमी गिरफ्तार, लिव इन में रहते हैं दोनों

द ब्लाट न्यूज़;

रोहतक से एक बदमाश प्रेमिका के पति को धमकाने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित खेडी गांव तक आ गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान रोहतक के गांव मोखरा निवासी रोहित उर्फ मोटे के रूप में हुई

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी एसआई ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि आरोपी रोहित फरीदाबाद निवासी संतोष नामक महिला के साथ सहमति संबंध में रहता है। संतोष की शादी गांव खेड़ी निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई है। दोनों के एक आठ साल का बेटा है।
महिला ने आरोपी को बताया था कि उसके आठ साल के बेटे के नाम पर पुश्तैनी जायदाद हो जाए तो उन्हें आसानी से मिल सकती है। इसी बात को लेकर आरोपी महिला के पति को धमकाने आया। आरोपी धमकाकर प्रॉपर्टी बेटे के नाम कराना चाहता था। बाद में बेटे को अपने साथ ले जाता।
जांच में सामने आया कि महिला का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। कुछ साल पहले वह एक प्रापर्टी डीलर के अपहरण के आरोप में जेल जा चुकी है। फिलहाल जमानत पर बाहर है। क्राइम ब्रांच ने आईएमटी क्षेत्र से धर दबोचा। दो महीने पहले ही आरोपी जमानत पर बाहर आया था।
आरोपी रोहित के खिलाफ उसके खिलाफ रोहतक, पलवल, जींद और बल्लभगढ़ में लूट, मारपीट व झपटमारी के आठ मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Check Also

PM मोदी का बिहार को नारा: एकजुट NDA-एकजुट बिहार, फिर बनेगी सुशासन की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र और नीतीश कुमार …