• उद्घाटन मैच मीनापुर तथा टाइटन क्लब के मध्य खेला गया।
• ग्रामीण आंचल की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।
Author : Alok Sharma
कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड के अंतर्गत मदनपुर गांव में सोमवार को दो दिवसीय मंडल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रामीण आंचल की कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का उदधाटन उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष समाजसेवी नीरज सचान कानपुर देहात के द्वारा किया गया।
वहीं प्रतियोगिता में मलासाा ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जायेंगे तथा विजेता व उपविजेता टीमों को कमेटी की तरफ से आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जायेंगे इस मौके पर ग़ामीण आंचल के लोग मौजूद रहे।