ठंड के बीच कानपुर में सपा पार्टी की सियासत गरमाई…

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी अब सत्याग्रह करने और सरकार को घेरने की तैयारी करने जा रही है। जिसको लेकर अमिताभ वाजपेयी शनिवार को धरना प्रदर्शन करेंगे जिसको लेकर पुलिस ने पहले से ही सतर्क हैं।

फूलबाग में शनिवार रात से नए वर्ष पर 24 घंटे का ‘सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह’ शुरू करने जा रही सपा। दोपहर 1 बजे से सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी 24 घंटे के लिए धरने पर बैठने जा रहे हैं। इसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को पहले ही तैनात कर दिया गया है। बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने हाल ही में गैंगस्टर समेत 3 और मुकदमे विधायक के ऊपर दर्ज किए हैं। विधायक को अब महाराजगंज जेल में रखा गया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अमिताभ बाजपेई फ़ोटो : द ब्लाट
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अमिताभ बाजपेई फ़ोटो : द ब्लाट


वहीं वर्ष 2022 विपक्षी पार्टियों को डराने, धमकाने, झूठे मुकदमों में फंसाने, लचर कानून व्यवस्था व झूठी बयानबाजी के लिए जाना गया है। हम लोग इस उम्मीद और कामना के साथ में की आने वाले वर्ष 2023 में झूठ का सफाया हो और सच आगे आए। इसके लिए 24 घंटे का सत्याग्रह किया जाएगा। वहीं सत्याग्रह में पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं। विधायक ने बताया कि 31 दिसंबर दोपहर 1 बजे से 1 जनवरी दोपहर 1 बजे सत्याग्रह आंदोलन समाप्त होगा। गांधी प्रतिमा फूलबाग पर सत्याग्रह किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के इस तरह के आंदोलन की घोषणा के बाद पुलिस, एलआईयू और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …