द ब्लाट न्यूज़ लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निघासन में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। मामले का खुलासा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब मृतक के बड़े भाई को घर के पास में ही भाई का शव दफन मिला।

मृतक पिछले 11 दिन से लापता था जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। उधर, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर पर हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
निघासन कस्बे में सिंगाही रोड पर नहर के पास रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि उसके चार बेटे हैं, जिसमें दूसरे नंबर का पुत्र इंग्लिश पिछले 11 दिनों से लापता था। 28 दिसंबर को मामले में पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे पुत्र इंग्लिश के घर की उत्तर दिशा में जब उसका बड़ा बेटा मेलाराम गया तो वहां से दुर्गंध आती महसूस हुई, जिसके बाद उसने जमीन से ऊपर तक गन्ने की पत्ती उठी दिखी। इसके बाद अनहोनी की आशंका से जब कुछ लोगों को बुलाकर वहां पर खोदाई की तो वहां से लापता इंग्लिश के कपड़े मिले।
The Blat Hindi News & Information Website