Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयो में अवकाश घोषित किया।

शीतलहर और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए। कानपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने आदेश में सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं को शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक अग्रिम सूचना आने तक मान्य रहेगा।
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों पर जानकारी होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website