Author : S. S. Tiwari
कानपुर। कानपुर जोन के नए एडीजी बने आलोक सिंह ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। आप को बता दे आलोक सिंह कानपुर में पहले आईजी के पद पर भी रहे चुके हैं। अब दुबारा तैनाती होने पर उन्हें जिम्मेदारी भी अधिक दी गई हैं। जिसके साथ उन्होंने अपने अधिकारियो को भी चेता दिया हैं कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे वे। इसके साथ ही उन्हें कहा कि पब्लिक की सुनवाई उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जल्द ही जोन के सभी कप्तानों के साथ मीटिंग करके उनके कामों की समीक्षा करेंगे।

वहीं आईजी प्रशांत कुमार ने एडीजी आलोक सिंह का स्वागत किया। इसके बाद एडीजी ने देर शाम चार्ज संभाल लिया। बातचीत के दौरान एडीजी ने कहा कि भ्रष्टाचार व लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरियादियों की शिकायत सुनने व उनका निस्तारण करना प्राथमिकता होनी चाहिए। महिला अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी। इसके लिए थानों की महिला हेल्प डेस्क को और मजबूत किया जाएगा। अगर पब्लिक की सुनवाई में लापरवाही होगी तो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होगी।
The Blat Hindi News & Information Website