द ब्लाट न्यूज़
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस धीरे-धीरे अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है। पिछले तीन महीने से बिग बॉस के घर में बंद सदस्य भी अब अपना पेशेंस खो रहे हैं। आए दिन बिग बॉस में किसी न किसी कंटेस्टेंट का झगड़ा देखने को मिलता है, खासकर अर्चना गौतम का। अर्चना गौतम का हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री विकास मनकतला और शालीन भनोट के साथ बहुत ही बड़ा झगड़ा हुआ। इस झगड़े के दौरान अर्चना इन दोनों कंटेस्टेंट पर निजी कमेंट्स करती हुई दिखाई दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा हुई और दर्शकों ने उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग की। लेकिन इन सब लड़ाई के बीच लोगों ने शिव, निमृत, साजिद और सुम्बुल पर भी निशाना साधते हुए उन्हें घटिया बताया।
यूजर्स ने इस वजह से साजिद-निमृत और शिव को बताया घटिया
दरअसल बीते एपिसोड में शालीन और प्रियंका ने अर्चना गौतम के हाथ का खाना खाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद अर्चना ने झगड़े में उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर और उनकी मां को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। शालीन की एक्स वाइफ को लेकर अर्चना ने कमेंट करते हुए कहा, ‘तेरी पहली बीवी होगी दौ कौड़ी की’ । अर्चना की इस बात को सुनकर शालीन भनोट काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने घर की प्रॉपर्टी उठाकर फेंकनी शुरू कर दी। उनको इतने गुस्से में देखकर शिव, साजिद, निमृत और सुम्बुल हंसते हुए इसे उनकी एक्टिंग बताने लगे, जिसकी वजह से लोगों ने शिव और निमृत की सोच को घटिया बताया और शालीन को सपोर्ट किया।