देशभर में है 25वीं रैंक
सिर्फ 18 वर्षीय अर्जुन भाटी तीन बार जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियन रह चुके हैं। इस साल अर्जुन ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरू किया है। पीजीटीआई के करीब 150 सीनियर खिलाड़ी हैं। इनके साथ अर्जुन ने गोल्फ के 16 टूर्नामेंट इस साल खेले हैं, जिनमें अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी रैंक 25वीं है। 150 सीनियर खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र अर्जुन की है, बाकी खिलाड़ियों की उम्र 50 वर्ष तक है।
एशियन टूर गोल्फ टूर्नामेंट में पाया था तीसरा स्थान
सीनियर श्रेणी में देश के 15 खिलाड़ी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर की दौड़ में थे, लेकिन अर्जुन भाटी ने सभी को पीछे छोड़ दिया। पीजीटीआई ने अर्जुन भाटी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है। पीजीटीआई के कार्यक्रम में अर्जुन को यह खिताब दिया जाएगा। अर्जुन भाटी ने हाल ही में गुरुग्राम में एशियन टूर गोल्फ टूर्नामेंट खेला था, इसमें तीसरे स्थान पर रहे थे। जनवरी में जकार्ता में होने वाला क्वालीफाई मैच खेलेंगे और वहां से एशियन टूर का हिस्सा बनेंगे।पीएम से लेकर सीएम तक कर चुके हैं सराहना