तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा ललितपुर का लाल: नहीं थम रहे परिजनों के आंसू

द ब्लाट न्यूज़ सिक्किम में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चरन सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह सौजना गांव स्थित घर पर पहुंच गया।

 

 

जिसे देखते ही परिजनों का कोहराम मच गया। दोपहर में राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।

तिरंगे झंडे में लिपटा चरन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह करीब सात बजे महरौनी पहुंचा। यहां से सौजना गांव की ओर वाहनों का काफिला आगे चला तो ग्रामीणों ने नाम आखों से चरन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। करीब आठ बजे शव गांव पहुंचा तो परिजनों सहित ग्रामीणों का कोहराम मच गया।
श्रम एवं योजना राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, डीएम आलोक सिंह, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी  सहित कई प्रमुख लोगों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर चरन सिंह को श्रद्धांजलि दी। करीब एक बजे शहीद चरण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …