अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य ऑपरेशन 31 अगस्त को हो जाएगा खत्म: जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य ऑपरेशन 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा. बाइडेन का ऐलान ऐसे समय में आया है जब तालिबान तेजी से जिलों और कस्बों पर कब्जा कर रहा है. अफगान शांति वार्ता में हिस्सा लेने के साथ-साथ तालिबान ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र कब्जा कर रहा है.

जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, “अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन को मारना, अल-कायदा को खत्म करना और अमेरिका पर हमले रोकने जैसे सभी लक्ष्य पा लिए हैं. अमेरिका उन नीतियों पर अटका नहीं रह सकता, जो 20 साल पहले की दुनिया में प्रतिक्रिया देने के लिए बनाई गई थी.” बाइडेन ने आगे कहा, “अमेरिका देश बनाने के लिए अफगानिस्तान नहीं गया था और अफगान लोग ही अपना भविष्य तय करें.” बाइडेन ने  अफगान सुरक्षा बलों पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “मैं तालिबान पर भरोसा नहीं करता, लेकिन मैं अफगान मिलिट्री पर विश्वास रखता हूं.” अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि तालिबान पर भरोसा करना ठीक नहीं है.

अफगानिस्तान में बिगड़ती जा रही है स्थिति 

बता दें कि तालिबानी बलों की तरफ से लगातार अफगानिस्तान के नए क्षेत्रों को अपने कब्जा में लेने के बाद वहां की सुरक्षा स्थिति तेजी के साथ बिगड़ती जा रही है. अमेरिका की तरफ से अपने सभी सैनिकों की वापसी के फैसले के बाद तालिबानी बल लगातार नए जिलों पर तेजी के साथ अपना कब्जा जमाते जा रहे हैं जबकि अफगानिस्तान के सुरक्षाबल वहां से जान बचाने के लिए दूसरी जगहों पर भाग रहे हैं.

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …