अम्बेडकर नगर,ब्लाक कटेहरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुल 91जोड़ो ने भारतीय रीति रिवाज के अनुसार मंत्रों उच्चारण के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए। विवाह होने पर वर वधू एक दूसरे के गले मे माला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाई। इसके साथ ही सभी जोड़ो को विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मामौजूद रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एम एल सी हरिओम पाण्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर वर्मा एंव बिशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा व खण्ड विकास अधिकारी सुबास चंद्र सरोज के द्वारा प्रत्येक वर वधु को विवाह प्रमाण पत्र व एक एक आम का पौधा दिया गया। विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को पैंतिस हजार का चेक, सोलह हजार का सामान जिसमें अन्य व्यवस्था कराई गई।