द ब्लाट न्यूज़ भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर ने अमेरिका व दुनियाभर में प्रसिद्ध सैन फ्रांसिस्को स्थित गोल्डन गेट ब्रिज से समुद्र में छलांग लगा दी।

इससे उसकी मौत हो गई। ब्रिज पर तैनात अमेरिकी तटरक्षक बल के जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव समुद्र से निकाला। बच्चे के परिजनों ने घटना की पुष्टि की है।
बालक द्वारा खुदकुशी की आशंका है, हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि आखिर किस वजह से उसने यह कदम उठाया। तटरक्षक बल ने बताया कि 16 साल के किशोर की साइकिल, फोन व बैग ब्रिज के समीप मिले हैं। वह शाम करीब 4.58 बजे ब्रिज से कूदा।
भारतवंशी की खुदकुशी की चौथी घटना-
भारतीय समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया के अनुसार भारतवंशी द्वारा खुदकुशी करने की यह चौथी घटना है। इसमें एक भारतीय अमेरिकी ने कथित तौर पर आत्महत्या के इरादे से गोल्डन ब्रिज से छलांग लगा दी।
अब तक पुल से 2000 लोगों ने की खुदकुशी-
अमेरिका के एनजीओ ब्रिज रेल फाउंडेशन के अनुसार पिछले साल यहां 25 लोगों ने खुदकुशी की थी। 1937 में यह पुल खुलने के बाद से लगभग 2,000 लोगों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। यह एनजीओ सैन फ्रांसिस्को के इस विश्व प्रसिद्ध गोल्डन गेट ब्रिज पर आत्महत्याएं रोकने के लिए कार्यरत है।
सैन फ्रांसिस्को सरकार पुल के आसपास 1.7 मील लंबा और 20 फीट चौड़ा लोहे का जाल बनाने का काम कर रही है। यह काम इस साल जनवरी तक पूरा होने वाला था, लेकिन यह प्रोजेक्ट अभी अधूरा है। प्रोजेक्ट पर 2018 में काम शुरू हुआ था। देरी की वजह से इसकी लागत दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है।
गोल्डन गेट ब्रिज अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के दोनो छोरों को जोड़ता है। यह झूला पुल 1937 में जब बनकर तैयार हुआ था तब यह विश्व का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज था। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
The Blat Hindi News & Information Website