नोएडा में कुत्ता पालने पर हर साल देने होंगे 500 रुपये, रजिस्ट्रेशन जरूरी

द ब्लाट न्यूज़ नोएडा में नई डॉग पॉलिसी लागू हो गई है। प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड बैठक में पॉलिसी पर मुहर लगाने के बाद इस मसले पर आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए), एनजीओ और आमलोगों से सुझाव मांगे गए थे।

 

 

सुझाव के आधार पर बदलाव कर प्राधिकरण ने सोमवार से पॉलिसी लागू कर दी। लागू की गई पॉलिसी में शेल्टर होम, फीडिंग प्वाइंटर, पंजीकरण, नवीनीकरण, नसबंदी, टीकाकरण के नियम तय किए गए हैं। साथ ही नियम का पालन नहीं करने पर 500 रुपये से दस हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। मामले में एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) और शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि प्राधिकरण की पॉलिसी के अतिरिक्त आरडब्ल्यूए, एओए और गांव के निवासी या संगठन कोई भी प्रतिबंध या नियम नहीं बना सकते हैं। पालतू कुत्तों के मालिकों के तय दायित्वों के तहत घर के बाहर जानवरों को पट्टे में घुमाना अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही घर के बाहर अकेले छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पालतू कुत्तों को सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट से ही ले जाने की अनुमति होगी।

एडब्ल्यूबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक लिफ्ट में पालतू कुत्ते को ले जाते समय मजल का प्रयोग करना होगा। अगर पालतू कुत्ता सार्वजनिक स्थान पर शौच करता है तो उसकी सफाई की जिम्मेदारी कुत्ते के मालिक की होगी। पालतू कुत्ते के मरने पर एप पर अपडेट करना होगा। पालतू कुत्ते को लावारिस छोड़ने पर प्राधिकरण कानूनी कार्रवाई करेगा।

नए नियम के तहत सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। प्रत्येक वर्ष अप्रैल में 500 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। पंजीकरण वित्तीय वर्ष के लिए मान्य होगा। पंजीकरण का नवीनीकरण आलाधिकारियों के पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही होगा। पंजीकरण के लिए प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण पॉलिसी लागू होने से एक माह के भीतर करना होगा। नोएडा क्षेत्र में प्रजनन केंद्र के सत्यापन के बाद नोएडा प्राधिकरण की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

नियम का नहीं किया पालन तो देना होगा जुर्माना
– पालतू कुत्तों के लिए बने एप पर 31 जनवरी तक पंजीकरण के लिए देने होंगे 500 रुपये
– 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच पंजीकरण कराने पर 200 रुपए पेनाल्टी के साथ देने होंगे 700 रुपये
– 1 मार्च से 31 मार्च तक पंजीकरण कराने पर पेनाल्टी सहित देने होंगे 700 रुपए के अलावा 10 रुपये प्रतिदिन
– नए पालतू कुत्ते के लिए पंजीकरण और रिनुअल अगर 1 मई से 31 मई के बीच कराने पर विलंब शुल्क के साथ देने होंगे 700 रुपये
– 1 जून या उसके बाद डॉग पंजीकरण या रिनुअल कराने पर पंजीकरण शुल्क, विलंब शुल्क के साथ सूची में निर्धारित जुर्माना प्रतिदिन की दर से जमा करने के बाद ही पंजीकरण का नवीनीकरण कराया जा सकेगा। इसके लिए देने होंगे-700 रुपये के अलावा 10 रुपये प्रतिदिन
– डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद नोएडा क्षेत्र में 6 माह या उससे अधिक उम्र के पालतू कुत्तों व पालतू बिल्लियों की नसबंदी कराने जाने की अनिवार्यता की समय सीमा 31 जनवरी निर्धारित है। इसके बाद नसबंदी कराने पर जुर्माना की राशि 2000 रुपये प्रतिमाह
– अगर पालतू कुत्ता हमला करता है तो कुत्ते के मालिक को उपचार के अलावा देना होगा 10000 रुपये
– पालतू कुत्ते को सार्वजनिक स्थान पर खुला छोड़ने और शौच कराने पर पहली बार जुर्माना-100 रुपये, दूसरी बार-200 रुपये, तीसरी बार-500 रुपये
– पालतू कुत्ते का मालिक व्यवसाय करने के लिए अपने फ्लैट में डॉग ब्रीडिंग कराता है तो उसे जुर्माना देना होगा 5000 रुपये।

नसबंदी के अलावा लगेगा एंटी रेबीज का टीका
लावारिस कुत्तों की नसबंदी के अलावा एंटी रेबीज का टीका भी लगाया जाएगा। इसके लिए दो एजेंसियों के अलावा सीवीओ के माध्यम से सरकारी अस्पताल को भुगतान के आधार पर पैनल में रखा गया है। एजेंसी रोस्टर के अनुसार सेक्टरों व सोसाइटियों में जाकर नसबंदी का कार्य करेंगी। इसके अलावा संबंधित पदाधिकारियों से प्रमाण पत्र लेने के बाद ही सेक्टर या सोसाइटी में जाएंगी। गांवों में प्रमाण पत्र देने की जिम्मेदारी पांच विशिष्ट लोगों से लिया जाएगा। एक वर्ष बाद फिर से यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बिना प्रमाण पत्र के संबंधित एजेंसी को भुगतान नहीं हो पाएगा।

शेल्टर होम के लिए जमीन देगा प्राधिकरण, स्थापित भी करेगा
नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्ट्रीट डॉग्स के लिए आरडब्ल्यूए, एओए और ग्रामीणों की सहमति व मांग पर अपने खर्च पर डॉग शेल्टर होम बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन भी दी जाएगी। यहां शिकायत प्राप्त होने पर बीमार, उग्र, आक्रामक हो चुके कुत्तों को निगरानी के लिए रखा जाएगा। यहां इनके खानपान, रखरखाव एवं देखरेख के लिए व्यवस्था आरडब्ल्यूए, एओए और ग्रामीणों की ओर से की जाएगी। यह उन पर लागू होगा, जिनकी सहमति इस व्यवस्था के लिए मिली है। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। इस पर संबंधित की ओर से कुत्तों की सूचना दी जाएगी। फिर प्राधिकरण की ओर उन कुत्तों को वहां ले जाया जाएगा। उनके स्वभाव में परिवर्तन के बाद उनको वापस उसी जगह पर छोड़ दिया जाएगा।
स्ट्रीट डॉग्स को भोजन तय स्थान पर खिलाएं
डॉग फीडर्स की मांग और उनके सहयोग से आरडब्ल्यूए, एओए और गांव के निवासियों की ओर से स्ट्रीट डॉग्स के लिए फीडिंग स्थल चिह्नित किए जाएंगे। तय स्थान पर एक बोर्ड लगाना होगा, जिस पर लिखा होगा स्ट्रीट डॉग्स को भोजन इसी स्थल पर खिलाएं। खाने और पानी की व्यवस्था स्थानीय लोग करेंगे। सफाई की व्यवस्था प्राधिकरण करेगा। डॉग फीडर किसी भी फ्लैट, कॉमन एरिया, बेसमेंट, कॉरिडोर या किसी और के घर के गेट के सामने खाना नहीं दे सकते। आरडब्ल्यूए और एओए डॉग फीडर को पहचान पत्र देंगे।

10 या इससे कम देसी लावारिस कुत्तों को गोद लेने पर पंजीकरण से छूट
डॉग पॉलिसी के सामान्य नियमों के तहत स्ट्रीट डॉग्स को उसके स्थान से हटाना पशु क्रूरता के अधिनियम के खिलाफ है। ऐसा करने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। आरडब्ल्यूए, एओएस में कुत्तों के व्यवहार पर जागरूकता अभियान चलेगा। सड़क पर रहने वाले कुत्तों को आरडब्ल्यू, एओए की ओर से सर्दियों में सुरक्षा के लिए राहत दी जाए। 10 या इससे कम देसी लावारिस कुत्तों को गोद लेने पर पंजीकरण नहीं कराना होगा। स्ट्रीट डॉग्स को सीरियल नंबर टैग प्राधिकरण से जुड़ी एजेंसियां नसबंदी के समय देंगी।

नसबंदी और टीकाकरण से संबंधित जरूरी सूचना
चिकित्सा संबंधी समस्या के मामले में परामर्शदाता पशु चिकित्सक से प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन एप पर पंजीकरण शुल्क के तहत मुफ्त एंटी रेबीज वैक्सीन की सुविधा एम्पैनल्ड डॉक्टर्स और सरकारी अस्पताल के माध्यम से प्रदान की जाएगी। नसबंदी एवं चिकित्सीय सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 9999352343 पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …