लखनऊ, द ब्लाट। लखनऊ के चारबाग स्थित बेस्ट बिरयानी सेंटर में हुए अग्निकांड में हुसैनगंज पुलिस ने आरोपी मालिक अनीस अहमद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस व अग्निशमन विभाग की पड़ताल में सामने आया कि अस्थायी रेगुलेटर से जुगाड़ के जरिये तीन से चार भट्ठी जलाई जा रही थीं। इसके चलते ही गैस रिसाव से बृहस्पतिवार को हादसा हुआ और नासिक निवासी व निजी कंपनी में गार्ड प्रकाश सुधाकर दात्रे की मौत हो गई थी, जबकि अनीस शेख झुलस गया था।

एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, अनीस मूलरूप से रामपुर के नगलिया आकिल का रहने वाला है।
उसने कैसरबाग के तालाब गगनी शुक्ला माडल हाउस में ठिकाना बना रखा है। शुक्रवार को पुलिस व अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने बिरयानी सेंटर का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर अनीस को गिरफ्तार कर लिया।
The Blat Hindi News & Information Website