राघव चड्ढा ने पश्चिम, मध्य दिल्ली में भूमिगत जलाशयों का औचक निरीक्षण किया

नई दिल्ली, । दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चढ्ढा ने पश्चिम और मध्य दिल्ली के भूमिगत जलाशयों का बृहस्पतिवार तड़के चार बजे औचक निरीक्षण किया।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में, चड्ढा अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे विभिन्न जलाशयों का निरीक्षण करते दिख रहे हैं।

चड्ढा ने ट्वीट किया, “जल आपूर्ति को देखने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ आज सुबह चार बजे मध्य एवं पश्चिम दिल्ली के कई जलाशयों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को ऐसे प्रत्येक जलाशय में पूर्व निर्धारित जलस्तर को बरकरार रखने के लिए सख्त निर्देश दिए ताकि जल आपूर्ति नियमित एवं निर्बाध रहे।’’

क्लिप में, उन्हें अधिकारियों को पूरे दबाव पर पानी की आपूर्ति करने का निर्देश देते हुए सुना जा सकता है।

चड्ढा ने कुछ उपभोक्ताओं के फोन का भी जबाब दिया और पूछा कि क्या जल आपूर्ति से संबंधित उनकी समस्याओं का समाधान हो गया है।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …