द ब्लाट न्यूज़ बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बीते दिन अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। कार्तिक के लिए उनका यह बर्थडे बेहद खास था क्योंकि इस साल उन्होंने बॉलीवुड को भूल भुलैया 2 जैसी सुपरहिट फिल्म दी और खुद को एक हिट एक्टर के तौर पर साबित कर पाए।
बर्थडे पर एक्टर ने मुंबई में एक शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज की, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। इनमें दिशा पाटनी से लेकर अनन्या पांडे तक कई एक्ट्रेसेस शामिल हैं। अब एक्टर के इस बर्थडे बैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बर्थडे बैश में कार्तिक आर्यन ने अपनी स्पोर्ट्स कार मैकलेरन जी.टी में स्वैग से एंट्री मारी। एक्टर के लुक की बात करें तो कार्तिक ने ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट से खुद को स्टाइल किया। बर्थडे वेन्यू पर पहुंचते ही कार्तिक को पैपराजी ने घेर लिया। गाड़ी से बाहर निकलकर कार्तिक ने अपनी कार के बोनट पर बैठेकर पैप्स के लिए पोज दिया। कार्तिक आर्यन के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिशा पाटनी हमेशा की तरह बोल्ड लुक में पहुंची। पार्टी में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। दिशा के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी दिखे, जो पैपराजी की भीड़ में उन्हें संभालते हुए नजर आए।
दिशा पाटनी के अलावा अनन्या पांडे भी कार्तिक आर्यन को विश करने पहुंची। बर्थडे बैश में एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में एंट्री मारी। ड्रेस के साथ अनन्या ने पर्पल कलर का हैंड बैग कैरी किया और बेहद स्टाइलिश नजर आईं।