द ब्लाट न्यूज़ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्री व अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान दो दिनी भारत यात्रा पर आज आ रहे हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी आ रहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि नाहयान 21 व 22 नवंबर को भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान नाहयान विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ विचार-विमर्श करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित विचार विमर्श के लिए हो रही है। इसमें द्विपक्षीय बातचीत के साथ ही परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।
The Blat Hindi News & Information Website