नई दिल्ली । मोदी मंत्रिमंडल में पहले विस्तार और पुनर्गठन के बाद नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज शाम को होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शाम पांच बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद सात बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री हिस्सा लेते हैं। गैरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार सुबह ग्यारह बजे होनी थी, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन के चलते इसे टाल दिया गया था। बुधवार शाम 43 नए मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 15 कैबिनेट मंत्री तथा 28 राज्य मंत्री हैं। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद श्री मोदी ने ट्वीट कर नए सहयोगियों को बधाई तथा उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।

The Blat Hindi News & Information Website