द ब्लाट न्यूज़ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को कहा कि चीन अगले साल अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम की मेजबानी करने पर विचार करेगा। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से इस आयोजन का यह पहला मंचन होगा।
बेल्ट एंड रोड चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग की सिग्नेचर इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव है। इस फोरम के पिछले कार्यक्रमों यानी 2017 और 2019 में दर्जनों देशों के नेताओं और अधिकारियों को आकर्षित किया था।
हालांकि, चीन ने कोरोना महामारी के आने के बाद से अपनी सीमाओं को पूरी तरह से बंद किया हुआ है। चीन ने हाल ही में अपनी सख्त जीरो कोरोना नीति में कुछ ढील देना शुरू किया है। चीन में अभी भी कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। कई विश्लेषकों ने मार्च या अप्रैल में और अधिक कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई है।
चिनफिंग ने शुक्रवार को बैंकाक में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सभा को संबोधित किया। फरवरी में बीजिंग ने शीतकालीन ओलंपिक का भी आयोजन किया था।
‘वन बेल्ट, वन रोड’ परियोजना की शुरुआत चीन ने साल 2013 में की थी। यह परियोजना चीन की विदेश नीति का एक हिस्सा है। इस परियोजना में एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कई देश बड़े देश शामिल हैं।
साल 2016 से ‘वन बेल्ट, वन रोड’ परियोजना को बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजना (Belt and Road Initiative- BRI) के नाम से जाना जाता है।
इस परियोजना के माध्यम से चीन प्राचीन सिल्क मार्ग को पुनः विकसित कर रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के जरिए चीन सड़कों, रेल, बंदरगाह, पाइपलाइनों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से मध्य एशिया से लेकर यूरोप और फिर अफ्रीका तक स्थलीय व समुद्री मार्ग तैयार कर रहा है।