स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’तीसरा वर्जन शेयर किया करण जौहर

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ हर किसी को कॉलेज के दिनों की याद दिला देती है। वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का गाना ‘डिस्को दीवाने’ भी खूब हिट हुआ था और इसके बाद फिल्म के सीक्वल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी इस गाने का दूसरा वर्जन लाया गया था और अब करण जौहर ने इसका तीसरा वर्जन शेयर किया है, लेकिन इस बार का गाना देखकर आप डांस नहीं करेंगे बल्कि इसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी।
करण जौहर
दरअसल करण जौहर के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं, जिनके साथ वह अक्सर खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। आज भी करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से दोनों बच्चों का क्यूट सा वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनका बेटा यश और बेटी रूही को डिस्को दीवाने गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
करण जौहर के बच्चे, यश जौहर, रूही जौहर
करण जौहर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “यह ‘डिस्को दीवाने’ का तीसरा वर्जन है! विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ध्यान दें!” करण जौहर द्वारा शेयर किए गया ‘डिस्को दीवाने’ का क्यूट वर्जन सभी को खूब पसंद आ रहा है और सेलेब्स इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

करण जौहर
डीस्को  दीवाने के इस क्यूट वर्जन पर संगीतकार विशाल ददलानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “अमेजिंग!!! यह सबसे बेस्ट है अगर तुम मुझसे पूछोगे” वहीं सोफी चौधरी ने लिखा- “न्यू नाजिया जोहेब”(ये गाना नाजिया जोहेब ने गाया है)। वहीं नीतू कपूर से लेकर दीया मिर्जा, प्रीति जिंटा, मनीष मल्होत्रा और नीतू कपूर जैसे सितारे भी अपनी प्यार भरी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …