कानपुर हैलट में मरीज के साथ हुई घटना, ईएमओ ने दिए निर्देश

Author :Rishabh Tiwari 

कानपुर। कानपुर में शनिवार को शर्मनाक करने वाली एक वारदात हुई जहा चोरों ने एक शव से गहने चुरा लिए। वहीं, अस्पताल में भर्ती दो महिला मरीजों को भी अपना शिकार बनाया। किसी के गले का मंगलसूत्र काटकर पार कर दिया गया तो किसी के कानों से झुमके उतार लिए। एक साथ चोरी की तीन घटनाओं से अफरातफरी मच गई। वहीं चौकी प्रभारी हैलट को घटना की जानकारी नहीं।



इन लोगो के हुऐ ये गायब 
• नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा गोरेलाल की पत्नी राजकुमारी को पेट और सीने में दर्द की वजह से शनिवार शाम वार्ड-7 में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि नर्स के इंजेक्शन लगाते ही राजकुमारी बेसुध हो गईं और उनके गले में पड़े सोने के मंगलसूत्र को काटकर पार कर दिया गया। घटना के समय उनके पति दवा लेने गए थे। 

• शास्त्री नगर निवासी अर्चना अग्रवाल को डायरिया होने पर पति पंकज ने शनिवार शाम एलएलआर अस्पताल के वार्ड-7 में भर्ती कराया था। नर्स ने उन्हें इंजेक्शन दिया तो वह कुछ देर बाद बेसुध हो गईं। आरोप है कि इस दौरान स्टाफ ने उनके दोनों कानों से सोने के झुमके काटकर उतार लिए। पीड़िता की मां लीलावती अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय वह अर्चना की फाइल बनवाने गई थीं और पंकज दवा लेने गए हुए थे।

• तीन दिन पहले एक महिला की इमरजेंसी मेडिसिन में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस दौरान चोरों ने उसके दोनों पैरों की पायलें चोरी कर लीं। स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया था लेकिन कार्रवाई न होने पर वह चुपचाप चले गये।

वहीं डा. आशीष श्रीवास्तव,ईएमओ – ने बताया कि जानकारी होते ही वार्ड के स्टाफ को तत्काल मौके से हटाकर दिया गया है। और सम्बन्धित को जांच के लिए कहा हैं।

Check Also

योगी का कड़ा संदेश: त्योहारों में शांति भंग करने वालों की जगह सिर्फ जेल में होगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चेतावनी दी कि त्योहारों के जश्न …