बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए साल 2022 बहुत खास रहा। सोनम कपूर और आनंद अहूजा माता-पिता बने हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु कपूर अहूजा रखा है। सोनम और उनके पति आनंद अपने बेटे का बेहद खास तरीके से ध्यान रख रहे हैं। दोनों माता-पिता बनने के बाद खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, अब सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु के लिए खास कमरा तैयार करवाया है, जिसकी झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है।
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेटे वायु की नर्सरी की तस्वीरें शेयर की हैं। नर्सरी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम कपूर ने एक नोट भी लिखा, जिसमें अभिनेत्री ने उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस नर्सरी को बनाने में सहायता की। उन्होंने नर्सरी के डिजाइन और क्रिएटिव आर्ट वर्क के लिए धन्यवाद दिया है। सोनम के बेटे की नर्सरी में हर जरूरत का ख्याल रखा गया है