अक्षरा सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। अधिकतर अक्षरा अपने पारंपरिक लुक से फैंस की धड़कनें बढ़ाती नजर आती हैं। वह ज्यादातर लोक गीतों पर अपनी रील साझा करती हैं। मगर इस बार उन्होंने कुछ हटकर ट्राई किया है। हालिया पोस्ट किए गए वीडियो में अक्षरा वेस्टर्न लुक में जबरदस्त लग रही हैं। वह युवान शंकर राजा और ध्वनि भानुशाली के कैंडी सॉन्ग पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में अक्षरा का लुक भी जबरदस्त लग रहा है। उन्होंने वन पीस पहना हुआ है। ब्राउन और ब्लैक कलर के प्रिंटेड आउटफिट में अक्षरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उनका हेयरस्टाइल भी कमाल का है। कानों में अक्षरा ने पर्ल ईयरिंग्स पहने हुए हैं और हाथ में घड़ी। अक्षरा ने काजल, मस्कारा और डार्क रेड कलर की लिपस्टिक से अपना लुक कंपलीट किया है। वीडियो में अक्षरा की अदाएं देखने लायक हैं। यह वीडियो अक्षरा ने सेल्फी मोड में खुद रिकॉर्ड किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘एक ही पीस है।’
अक्षरा के इस वीडियो पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई अक्षरा के लुक की तारीफ करता नजर आ रहा है। यूजर्स फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी क्वीन का स्वैग।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाकई आपके जैसा कोई नहीं है, आप इकलौती हो।’