टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। इसके जवाब इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने छोटे स्कोर पर भी जमकर लड़ाई की, लेकिन शाहीन अफरीदी के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाकर इफ्तिखार के ओवर में तेजी से रन बनाए और दबाव खत्म कर दिया। आइए जानते हैं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कैसे 137 रन के स्कोर पर अंत तक लड़ाई की।
फिर फाइनल में हीरो बने बेन स्टोक्स
इंग्लैंड को 2019 में वनडे विश्व कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने एक बार फिर फाइनल मुकाबले में टीम की नैया पार लगाई। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे तो इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट था। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।