शहर में हुई लाखों की चोरी, सोती रही कानपुर पुलिस

Author: Rishabh Tiwari 

कानपुर। वाई ब्लाक किदवई नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने शुक्रवार देर रात सेवानिवृत्त सीएमओ के घर से लाखो के माल पार कर दिए। चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घटना को अनजाम दिया। चोरों ने उस कमरे में कुंडी बाहर से लगा गए। जिस कमरे में परिवार सो रहा था।


कानपुर के किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी गोविंद प्रसाद शुक्ला सीएमओ पद से सेवानिवृत्त हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके मकान के भूतल के आगे हिस्से में वह पत्नी स्नेहलता के साथ रहते हैं। जबकि पीछे वाले हिस्से में छोटे भाई राहुल का परिवार, पहली मंजिल भाई रमाकांत, ओम प्रकाश और दूसरी मंजिल पर संदीप का परिवार रहता है। गोविंद प्रसाद शुक्ला ने बताया कि वह रात करीब 12 बजे सोये थे।

देर रात चोरों ने आगे वाले कमरे की खिड़की की ग्रिल काटकर अलमारी से करीब 15 लाख के जेवर और पांच लाख रुपये चोरी कर ले गए। चोरों ने उनके कमरे के आगे वाले हिस्से में लगे दरवाजे की कुंडी भी लगा दी थी। सुबह करीब साढ़े छह बजे जब नींद खुली और दरवाजा बंद मिला तो भाई को बुलाकर खुलवाया।

परिवार ने लगाया आरोप

परिवार का आरोप है कि सुबह करीब सात बजे कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी। जबकि 300 मीटर की दूरी पर नौबस्ता थाने की विराट नगर पुलिस चौकी है, लेकिन चौकी से एक दारोगा राहुल कुमार और एक सिपाही दो घंटे बाद पहुंचे। वहीं पार्षद प्रमोद जायसवाल का आरोप है कि उन्होंने थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी साउथ तक के नंबर पर फोन किया, लेकिन कोई भी बड़ा अधिकारी व फोरेंसिक टीम नहीं आई है। इससे लोगों में नाराजगी है।

Check Also

योगी का कड़ा संदेश: त्योहारों में शांति भंग करने वालों की जगह सिर्फ जेल में होगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चेतावनी दी कि त्योहारों के जश्न …