ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को अभी भी खूब पसंद किया जा रहा…

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को अभी भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में जब रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘कांतारा’ नहीं देखी तो उन्हें जड़ो से जुड़ने की सलाह दी जा रही है।  दरअसल, रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ सिनेमा से की थी। कन्नड़ में बनी फिल्म ‘कांतारा’ पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई तो इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। अभी तक रश्मिका मंदाना ने फिल्म नहीं देखी तो उन्हें फिल्म देखने की सलाह इसलिए दी जा रही है ताकि अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहे।

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से की है। पिछले दिनों जब उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया तो एक पपराजी ने उनसे पूछ लिया कि क्या उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ देखी है। तो रश्मिका मंदना ने जवाब दिया, ‘अभी नहीं, लेकिन मैं देखना चाहती हूं और जल्द ही वापस जाकर देखने जा रही हूं।’ इसके बाद से रश्मिका मंदाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई और सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह तरह की बातें होने लगी।

रश्मिका मंदाना

‘कांतारा’ दुनिया भर में खूब धूम मचा रही है। रश्मिका मंदाना ने अभी तक फिल्म नहीं देखी तो नेटिजन्स ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए रश्मिका मंदना को फिल्म देखने की सलाह दी और उन्हें याद दिलाया कि यह नहीं भूलना चाहिए कि खुद कन्नड़ सिनेमा से करियर की शुरआत की थी और आज बड़ी स्तर बन गई हैं तो यह कन्नड़ सिनेमा की देन है। ऋषभ शेट्टी ने उन्हें कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ में लांच किया था तो, इसलिए भी उन्हें फिल्म देखनी चाहिए थी।

रश्मिका मंदाना
ऐसा नहीं है कि रश्मिका मंदाना को पहली बार ट्रोल किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और उनके बारे में तरह तरह की बातें होती रहती हैं। विजय देवरकोंडा के साथ वह अपने रिलेशनशिप को भी लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा है कि उनके खिलाफ चल रही सोशल मीडिया पर बातों से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने जब से करियर की शुरुआत की तभी से इस तरह की बातें झेल रही हैं।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …