यातायात माह में पुलिस को दी गई जानकारी…

कानपुर, द ब्लाट। यातायात जागरूकता माह में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा रोजाना ट्रैफिक ड्यूटी पर लगने वाले पुलिसकर्मियों को आईटीएमएस के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक किया गया।



बुधवार को टीआई विनय कुमार सिंह व टीएसआई नवीन चंद्र द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं छात्रों के मन में उठ रहे यातायात नियमों संबंधित सवालों का जवाब देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। यातायात माह के अन्तर्गत आईटीएमएस कार्यालय में सिग्नल एवं आपातकालीन देखभाल एवं नागरिक पुलिस और यातायात पुलिस को प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया।

Edited by: Rishabh Tiwari 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …