द ब्लाट न्यूज़ साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वो लगातार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। सामंथा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो मायोसाइटिस बीमारी से जूझ रही हैं। मायोसाइटिस एक स्किन की बीमारी है, जो अब तक बहुत ही कम लोगों में पाई गई है। वहीं हाल ही में ‘यशोदा’ के प्रमोशन में एक्ट्रेस को काफी कमजोर देखा गया है। वहीं फैंस उनकी तबीयत के बारे में जानना चाहते हैं।
सामंथा रुथ प्रभु का हाल ही में एक इंटरव्यू में गुस्सा फूटा। उनका गुस्सा खासतौर पर मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स को लेकर था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मीडिया में खबरें चल रही हैं की मेरी हालत गंभीर बनी हुई ये बात मुझे और भी तकलीफ दे रही है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘अभी तक जिंदा हूं मरी नहीं हूं।’ उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही एक फाइटर रहीं हैं और इस मायोजिटिस बीमारी से भी लड़ लेंगी।
झूठी कहानियां मेरे रिश्तों को नुकसान पहुंचा रही हैं, ट्रोलिंग पर छलका रश्मिका का दर्द
बीमारी को लेकर कही थी ये बात
सामंथा ने कहा कि मैंने जैसा पहले ही अपनी पोस्ट में बता चुकी हूं कि कुछ दिन अच्छे हैं और कुछ बुरे हैं। कुछ दिन बिस्तर से उठना मुश्किल होता है। कुछ दिन मैं लड़ना चाहती हूं। धीरे-धीरे मैं जिन दिनों से लड़ना चाहती हूं। उन दिनों की तुलना में अधिक से अधिक देना चाहती हूं।’
सामंथा ने खुद को लेकर कह डाली इतनी बड़ी बात
सामंथा ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘अब तीन महीने हो गए हैं। वहीं मैं ये बात साफ कह देना चाहती हूं कि मैं इतनी जल्दी नहीं मर रही हूं। मैंने बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट देखी जिसमें मेरे बारे में बहुत कुछ उल्टा सीधा लिखा गया था। हां, यह एक ऑटोइम्यून स्थिति है और इसे ठीक होने में समय लग रहा है, लेकिन मैं हमेशा एक लड़ाकू रही हूं और मैं लड़ने जा रही हूं। मुझे लगता है कि मैंने जीवन में हर चीज के बारे में बात की है।’
इस दिन रिलीज हो रही है ‘यशोदा’
सामंथा रुथ प्रभु के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ में नजर आने वाली हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सामंथा एक्शन करती दिखाई देंगी। फिल्म तेलुगु के अलावा, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 11 नवंबर के दिन रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।