मुझे पता है जो जिंदगी मैंने चुनी है उसकी एक कीमत है-रश्मिका मंदाना

द ब्लाट न्यूज़ साउथ क्वीन रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं। ‘पुष्पा-द राइज’ एक्ट्रेस की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाने के बाद रश्मिका ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में कदम रखा। नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स से परेशान होकर लम्बे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक ऐसा पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस का साफ-साफ छलक रहा है। इस लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने ट्रोल्स और फैंस दोनों तक अपने दिल की बात पहुंचाई।
ट्रोलिंग से परेशान होकर रश्मिका मंदाना ने किया लंबा-चौड़ा पोस्ट
हाल ही में ‘मिशन-मजनू’ एक्ट्रेस रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह नाव में बैठी हुई हैं और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। फोटो में एक्ट्रेस खोई-खोई सी नजर आ रही हैं। हालांकि ये तस्वीर नहीं, बल्कि इस फोटो के साथ रश्मिका ने जो कैप्शन लिखा है वह उनके ट्रोलिंग के दर्द को साफ-साफ बयां कर रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कुछ चीजें हैं, जो मुझे पिछले कुछ समय या सालों से परेशान कर रही हैं और मुझे लगता है उसे बयां करना जरूरी है। मैं सिर्फ अपने बारे में बात करूंगी,जोकि मैंने साल भर पहले किया था। मैंने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से ही मैं ट्रोल्स और नकारात्मक लोगों के लिए पंचिंग बैग की तरह बन गई हूं’।

 

 

रश्मिका मंदना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं ये बात जानती हूं कि जो जिंदगी मैंने चुनी है, उसकी एक कीमत है। मुझे ये भी समझ आता है कि मुझे अचानक ही हर सिंगल पर्सन प्यार नहीं कर सकता, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आप मुझे अप्रूव नहीं कर सकते, तो आप मुझपर नकारात्मकता फेंके। सिर्फ मुझे पता है कि आप लोगों को खुश करने के लिए मैं दिन रात किस तरह का काम कर रही हूं। मुझे सिर्फ इस चीज की परवाह है कि जो भी मैं कर रह हूं उससे आपको खुशी महसूस होनी चाहिए। मैं सच में ये कोशिश करती हूं कि मैं कुछ ऐसा करूं जिससे आपको और मुझे दोनों को गर्व हो। ये बहुत ही ज्यादा दिल तोड़ने वाला और मनोबल गिराने वाली बात है कि मुझे उन बेतुकी चीजों के लिए इंटरनेट पर घेरा जाता है, जोकि मैंने कही भी नहीं हैं’।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …