बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने 7 नवंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन को एक्टर ने जाने-माने साउथ डायरेक्टर मणिरत्नम के घर सेलिब्रेट किया। वहीं अब सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मणिरत्नम के घर हुआ सेलिब्रेशन
इस बर्थडे पार्टी में कमल हासन के अलावा उनके परिवार के कई लोग भी शामिल हुए। सामने आईं इन तस्वीरों में एक्टर अपने परिवार के सदस्यों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में फिल्ममेकर मणिरत्मन भी दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुहासिनी भी नजर आ रही हैं।
मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगे कमल
कमल और मणिरत्नम ने आखिरी बार ‘नायकन’ फिल्म में साथ काम किया था। 35 साल बाद एक बार इन दिनों की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। अपने 68वें जन्मदिन की शाम उन्होंने ऐलान किया कि उनके करियर की 234वीं फिल्म मणिरत्नम के निर्देशन में बनेगी। फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन इस फिल्म को KH234 बुलाया जा रहा है। इतना ही नहीं एआर रहमान इस फिल्म में म्यूजिक देंगे। मणिरत्नम की अधिकतर फिल्मों का म्यूजिक रहमान ही करते हैं। यह साल 2024 में रिलीज होगी।
तब्बू की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं शिल्पा और फराह, सामने आई पजामा पार्टी की तस्वीर
कमल हासन और मणिरत्नम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे का साथ देते नजर आते हैं। फिल्म ‘पीएस-1’ के ग्रैंड चेन्नई लॉन्च के दौरान कमल मणिरत्नम को सपोर्ट करने ईवेंट में पहुंचे थे।
एथनिक लुक में कहर ढा रहीं नुसरत जहां, एक्ट्रेस की सादगी ने जीता फैंस का दिल
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन इन दिनों ‘इंडियन 2’ और ‘बिग बॉस तमिल’ के छठे सीजन में बिजी हैं। फिलहाल विनोद अजीत स्टारर फिल्म ‘थुनिवु’ के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं।