राखी सावंत की शिकायत पर शर्लिन चोपड़ा ने किया पलटवार…

द ब्लाट न्यूज़ साजिद खान के मी टू मूवमेंट विवाद को लेकर शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच हुई लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। एक तरफ जहां शर्लिन लगातार साजिद खान के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भी राखी सावंत खुलकर डायरेक्टर के सपोर्ट में खड़ीं हुई हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर शुरू हुई ये जंग अब पुलिस स्टेशन जा पहुंची है। हाल ही में राखी सावंत ने शनिवार को अंधेरी के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने वकील के साथ जाकर शर्लिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब शर्लिन ने भी राखी सावंत पर पलटवार किया है।
सारा अली खान के बाद क्या इस एक्टर की बहन पर आया कार्तिक आर्यन का दिल? खूबसूरत इतनी कि सोच नहीं सकते

 

राखी सावंत की इस पुलिस कम्प्लेंट के बाद शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया और साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया। राखी सावंत के खिलाफ ट्वीट करते हुए शर्लिन ने लिखा, ‘हमारी लड़ाई यौन शोषण और यौन शोषण करने वालों के खिलाफ है। न्याय की गुहार लगाना हमारा संवैधानिक हक है। ये हक हमसे कोई भी नहीं छीन सकता है। ये बात हमारे आरोपियों की बहनें सुन ले और समझ लें। न्यूडिटी का मतलब रजामंदी नहीं’। अपने इस पोस्ट में शर्लिन ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस को भी टैग किया। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह राखी सावंत का मजाक उड़ा रही हैं और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करती हुईं नजर आ रही हैं।

 

 

शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ राखी सावंत की थी ये शिकायत

राखी ने ओशिवारा पुलिस थाने में शर्लिन के खिलाफ शिकायत का मामला दर्ज करवाते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। पुलिस स्टेशन से बाहर आने के बाद राखी ने अपनी शिकायत की कॉपी भी दिखाई दी। मीडिया बातचीत के दौरान राखी ने ये भी कहा था कि शर्लिन ने मीडिया के सामने उनका मजाक उड़ाते हुए उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं। उनके 10 बॉयफ्रेंड वालीं टिप्पणी के बाद उनके बॉयफ्रेंड ने भी उनसे सवाल जवाब किए। राखी ने कहा कि उन्हें मीडिया में जो आकर कहना था उन्होंने कह दिया अब इसका भुगतान मुझे करना पड़ रहा है।

बस इस कारण मिलिंद सोमन ने छोड़ दी थी आमिर खान की ये सुपरहिट फिल्म, वजह जानकर रह जाएंगे है

साजिद खान को बिग बॉस से बाहर निकालने की हो रही है मांग

साजिद खान जब से बिग बॉस के घर में गए हैं, तभी से सोशल मीडिया पर लगातार मी टू में फंसे निर्देशक को बिग बॉस 16 से निकालने की मांग हो रही हैं। सोना महापात्रा से लेकर अली फजल जैसे स्टार्स ने भी साजिद खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने भी जुहू पुलिस स्टेशन में साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। आपको बता दें कि साल 2018 में चली मी टू की लहर के दौरान मॉडल्स से लेकर महिला जर्नलिस्ट तक ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाए थे।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …