द ब्लाट न्यूज़ बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म ‘कुत्ते’ की रिलीज डेट का एलान हो गया है, जिसमें कई बड़े सितारे नजर आएंगे। आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म अगले साल यानी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे।
इस दिन आएगी फिल्म
लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सोमवार की सुबह एक ट्वीट किया गया, जिसके जरिए बताया गया कि यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी। अर्जुन कपूर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अपने फैंस को बताई है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘इस बार न्यू ईयर कुत्ते के साथ। फिल्म सिनेमाघरों में 13 जनवरी 2023 को आ रही है।’
अर्जुन और नसीरुद्दीन संग नजर आएंगे ये सितारे
आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म में अर्जुन और नसीरुद्दीन शाह के अलावा, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तबु अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है।
बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं टक्कर में
बीते दिनों, ऐसी खबर आई थी कि आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही ‘कुत्ते’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में यह फिल्म कटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ को टक्कर देने के लिए तैयार थी। लेकिन मेकर्स ने फिल्म को मकर संक्रांति पर रिलीज करने का फैसला किया। इतना ही नहीं, पहले 12 जनवरी 2023 को प्रभास की बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को भी बदल दिया गया है। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब अगले साल 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।