Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने प्लाट पर बनी उसकी झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत तीन चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं देर रात पुलिस ने विधायक व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों और उनके घरों पर दबिश दी है।

ये है पूरा मामला
जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी बेबी नाज की दो दिन पहले वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। उनका आरोप है कि इस बीच सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने प्लाट कब्जा करने के लिए उसकी टट्टर की झोपड़ी में आग लगा दी थी। घर वापस आने पर जानकारी हुई तो सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी समेत तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जाजमऊ थाने में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर उनके अलाधिकारियो से मामले की शिकायत की थी। जिसपर अधिकारियो के निर्देश के बाद जाजमऊ थाना पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। जिसमे एडीसीपी पूर्वी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में कई थानों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए देर रात विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंची थीं।

वहीं पुलिस ने विधायक आवास घेरा तो उनकी बेटी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया। जिस पर देर रात से ही सपा समर्थकों का जमावड़ा विधायक के आवास पर जुटने लगा था। मामले में लापरवाही बरतने पर बुधवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने थाना प्रभारी अभिषेक को निलंबित कर दिया है।
वीडियो हुआ वायरल
विधायक इरफान सोलंकी की बेटी ने भी रात तीन बजे का अपने घर के बाहर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में वह बता रही है कि उसके घर में बीमार मां और छोटी बहन है। पिता घर पर नहीं हैं लेकिन पुलिस बार-बार उन्हें घर से बाहर निकालने की जिद कर रही है। वहीं दूसरा वीडियो विधायक इरफान सोलंकी ने अपने आवास पर मंगलवार की रात की गई पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए उन्होने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच अपना वीडियो वायरल करके जाजमऊ थाने में दर्ज किए मुकदमे के प्रकरण से अनभिज्ञता जताई है और खुद को बेकसूर बताया है।उन्होंने पूरे मामले की जांच विधायकों की समिति से कराने की मांग उठाई है
पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज होने के बाद रात में आवास के बाहर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई थी। अब हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है, पुलिस आयुक्त कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सपा विधायक के समर्थक हंगामा और विरोध प्रदर्शन ना करें इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।
The Blat Hindi News & Information Website