मेकर्स ‘ब्रीद-इन टू द शैडो’ के दूसरे सीजन के साथ बिलकुल तैयार

द ब्लाट न्यूज़ अभिषेक बच्चन और अमित साध स्टारर ब्रीद के पहले सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स ‘ब्रीद-इन टू द शैडो’ के दूसरे सीजन के साथ बिलकुल तैयार हैं। इस थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन एक बार फिर से डॉ अविनाश सब्बरवाल की मुख्य भूमिका से अपने दर्शकों को इम्प्रेस करने की तैयारी कर रहे हैं। ये सीरीज 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, लेकिन उससे पहले एक खास बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी मां जया बच्चन ने उनकी वेब सीरीज को देखने से साफ इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान अपने पिता अमिताभ बच्चन को भी पक्षपाती बताया है।

अभिषेक बच्चन हाल ही में इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया कि उनकी मां जया बच्चन ने आखिर क्यों उनकी वेब सीरीज देखने से इंकार कर दिया। एक्टर ने कहा, ‘ हमने एक अच्छी थ्रिलर सीरीज बनाई है और इसका प्रमाण ये है कि मेरी मां ने इसे देखने से साफ-साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा मुझे ये सब नहीं देखना है’। वह काफी डर गई थीं। मेरी मां को छोड़कर मेरे परिवार में हर कोई इस सीरीज को 8 नवंबर की रात को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अभिषेक ने मां जया के सीरीज को न देखने का कारण बताते हुए कहा, ‘मेरी मां को इस तरह का अग्रेशन और हिंसा पसंद नहीं है, वह ये देखने से बेहतर कुछ और देखना चाहेंगी, वरना वह पार्लियामेंट में चली जाएंगी, जहां ये सब न हो’।

 

अभिषेक ने पिता अभिषेक बच्चन को भी बताया पक्षपाती

अभिषेक बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने पिता बिग बी को पक्षपाती बताया। जूनियर बच्चन ने कहा, जब उन्होंने लास्ट सीजन देखा था, वह उसे बार-बार देखते रहे। ब्रीद एक्टर ने बताया कि उनके लिए उनके पिता की समीक्षा कितनी ज्यादा मायने रखती हैं। अभिषेक ने कहा ‘हम प्रमोशन में व्यस्त थे और हम नए सीजन में जो भी लेकर आ रहे हैं, वह हर चीज के लिए बेहद उत्साहित थे। उन्होंने इसमें अपना समय दिया है और मेरे पिता इसके लिए बेहद उत्साहित हैं’।

 

ब्रीद- इन टू द शैडो के दूसरे सीजन को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा रिलीज

अभिषेक बच्चन और अमित साध के अलावा इस थ्रिलर सीरीज में सैयामी खेर, इवाना कौर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन सितारों के अलावा नवीन कस्तूरिया भी ब्रीद के नए सीजन में नजर आएंगे। क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है। ब्रीद-इन टू द शैडो सीजन 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर ही 9 नवंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।

द ब्लाट न्यूज़ अभिषेक बच्चन और अमित साध स्टारर ब्रीद के पहले सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स ‘ब्रीद-इन टू द शैडो’ के दूसरे सीजन के साथ बिलकुल तैयार हैं। इस थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन एक बार फिर से डॉ अविनाश सब्बरवाल की मुख्य भूमिका से अपने दर्शकों को इम्प्रेस करने की तैयारी कर रहे हैं। ये सीरीज 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, लेकिन उससे पहले एक खास बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी मां जया बच्चन ने उनकी वेब सीरीज को देखने से साफ इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान अपने पिता अमिताभ बच्चन को भी पक्षपाती बताया है।

दअभिषेक बच्चन हाल ही में इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया कि उनकी मां जया बच्चन ने आखिर क्यों उनकी वेब सीरीज देखने से इंकार कर दिया। एक्टर ने कहा, ‘ हमने एक अच्छी थ्रिलर सीरीज बनाई है और इसका प्रमाण ये है कि मेरी मां ने इसे देखने से साफ-साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा मुझे ये सब नहीं देखना है’। वह काफी डर गई थीं। मेरी मां को छोड़कर मेरे परिवार में हर कोई इस सीरीज को 8 नवंबर की रात को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अभिषेक ने मां जया के सीरीज को न देखने का कारण बताते हुए कहा, ‘मेरी मां को इस तरह का अग्रेशन और हिंसा पसंद नहीं है, वह ये देखने से बेहतर कुछ और देखना चाहेंगी, वरना वह पार्लियामेंट में चली जाएंगी, जहां ये सब न हो’।

 

अभिषेक ने पिता अभिषेक बच्चन को भी बताया पक्षपाती

अभिषेक बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने पिता बिग बी को पक्षपाती बताया। जूनियर बच्चन ने कहा, जब उन्होंने लास्ट सीजन देखा था, वह उसे बार-बार देखते रहे। ब्रीद एक्टर ने बताया कि उनके लिए उनके पिता की समीक्षा कितनी ज्यादा मायने रखती हैं। अभिषेक ने कहा ‘हम प्रमोशन में व्यस्त थे और हम नए सीजन में जो भी लेकर आ रहे हैं, वह हर चीज के लिए बेहद उत्साहित थे। उन्होंने इसमें अपना समय दिया है और मेरे पिता इसके लिए बेहद उत्साहित हैं’।

 

ब्रीद- इन टू द शैडो के दूसरे सीजन को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा रिलीज

अभिषेक बच्चन और अमित साध के अलावा इस थ्रिलर सीरीज में सैयामी खेर, इवाना कौर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन सितारों के अलावा नवीन कस्तूरिया भी ब्रीद के नए सीजन में नजर आएंगे। क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है। ब्रीद-इन टू द शैडो सीजन 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर ही 9 नवंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …