वीडियो वायरल: छठ पूजा महोत्सव में भोजपुरी गीत पर नृत्य को लेकर हुई मारपीट

Author: Rishabh Tiwari 

कानपुर। कानपुर में छठ पूजा महोत्सव के दौरान भोजपुरी गीत पर नृत्य कर रही युवतियों पर रुपये उड़ाने को लेकर युवकों में मारपीट हो गई। घटना के दौरान वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर नजारा देखती रहीं। जिसके बाद घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ। तब पुलिस ने जांचकर कार्रवाई शुरू की है।

पनकी नहर पर छठ महोत्सव के दौरान सोमवार रात युवतियों का भोजपुरी गानों पर नृत्य चल रहा था। तभी कुछ युवक मंच पर चढ़कर रुपये उड़ाने लगे। जिसका समिति के पदाधिकारियों द्वारा विरोध करने पर युवक उनसे ही भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान वहां मौजूद समिति के अन्य पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बनकर देखते रहे है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा है।

एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रचलित वीडियो के संबंध में जांच कराई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …