शपथ और दौड़ से दिया एकता का संकेत,सुबह रन फार यूनिटी शाम को निकला मार्च पास्ट

Author: S.S.Tiwari 

कानपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने मार्च पास्ट, एकता के लिये दौड़ लगाकर और एकता की शपथ लेकर देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

सोमवार सुबह कमिश्नरेट पुलिस द्वारा रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पुलिस लाइन से हुई। इसे अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें शामिल पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान और अन्य लोग पुलिस लाइन से होते हुए टेफ्को चौराहा और वापस पुलिस लाइन में यह दौड़ जाकर समाप्त हुई।

इसके बाद दूसरा कार्यक्रम पुलिस लाइन में शपथ ग्रहण का हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सभी पुलिसकर्मियों को देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तीसरे कार्यक्रम के तहत मार्च पास्ट निकाला गया। जिसमें पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने हरी झंडी दिखाकर पुलिसकर्मियों को फूलबाग चौराहे से रवाना किया। एकता का संदेश लेकर निकाला गया यह मार्च पास्ट फूलबाग से मेघदूत तिराहे और वीआइपी रोड होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। सभी कार्यक्रमों में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …