ढोल नगाड़ों संग कानपुर में मनाया गया छठ पूजन

Author: S.S.Tiwari 

कानपुर। उत्तर प्रदेश में इन दोनों लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन में अरुणोदय अर्घ्य देने के लिए के लिए सोमवार भोर से घाटों पर आस्था का संगम देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में व्रतियों ने दीप प्रज्वलित कर छठ मइया का वंदन पूजन किया। अरुणोदय की पहली किरण के साथ ही जल में खड़ी व्रतियों ने भगवान सूर्य को जल अर्पित महा व्रत का पारण किया। ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के मनोहारी दृश्य के बीच लोक आस्था का महापर्व व्रतियों ने धूमधाम से मनाया।

सोमवार भोर पहर से ही सिर पर डाला लेकर छठ मैया का गुणगान करते हुए भक्त सूरज देवता को अर्घ्य देने के लिए पनकी, अरमापुर, सीटीआई, गुजैनी, दबौली, शास्त्री नगर, गंगा बैराज सहित शहर के विभिन्न पूजन स्थलों पर पहुंचे। वेदी पूजन कर व्रतियों ने छठ मैया की आराधना करते हुए दीपदान किया। वहीं दबौली बेस्ट नहर में ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ वेदियों पर प्रज्वलित दीप का मनोहारी दृश्य लोक आस्था के महापर्व के महत्व से परिचित करा रहा था। भोर अर्घ्य से पहले व्रतियों ने वेदी के समक्ष कोसी पूजन कर अपनी अपनी मनोकामना मांगी।



यहां लोगो की लगी भीड़

पनकी, अर्मापुर, सीटीआइ, साकेत नगर सहित, गंगा बैराज घाट सहित शहरभर में गूंजे छठ मइया के गीतों की गूंज रही। चेहरे पर श्रद्धा के भाव लिए हजारों की संख्या में भक्त घाटों पर अर्घ्य पूजन का मनोहारी दृश्य देखने के लिए पहुंचे।

वही दबौली वेस्ट के छठ पूजा संरक्षक अक्षय शाह ने बताया कि इस त्यौहार को हम बड़ी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाते हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दबौली वेस्ट में कई वर्षों से इसी प्रकार त्यौहार का सुंदर तरीके से प्रस्तुति भगवान सूर्य देव को महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करके भगवान से आशीर्वाद हम सभी प्राप्त करते हैं।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …