फिल्मी दुनिया में आए दिन कोई न कोई हलचल होती रहती है। सितारों से जुड़े सभी खबरों को जानने के लिए फैंस भी काफी उत्सुक रहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको सिनेमा जगत से जुड़ी दिन भर की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ नया देखने को मिला…
द ब्लाट। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म निर्माता साजिद खान पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने साजिद खान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान को सलाखों के पीछे देखने की इच्छा भी जताई।
शर्लिन चोपड़ा ने खोले डार्क सीक्रेट्स, साजिद के साथ शाहरुख-सलमान के रिश्ते का भी किया जिक्र इस समय चारों ओर दिवाली की धूम है। आम से लेकर खास तक हर कोई दिवाली को लेकर काफी उत्साहित है। सेलेब्स के घर में इन दिनों दिवाली पार्टी की धूम है। कभी किसी सेलेब के घर सितारे सज-धजकर पहुंच जाते हैं तो कभी किसी के घर। इस पार्टी की शुरुआत आयुष्मान खुराना के यहां से शुरू हुई। इसके बाद कृति सेनन, रमेश तौरानी और फिर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया। मशहूर फैशन डिजाइनर की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने चार चांद लगाए। इस दौरान अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों के भारत में भी लाखों दीवाने हैं। जो लोग मार्वल की फिल्में देखते हैं, उन्हें इसके हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल मार्वल की सिनैमैटिक की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और एक बार फिर से एमसीयू के भारतीय दर्शकों के लिए तीसरी फिल्म ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर’ भी रिलीज होने जा रही है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्लैक पैंथर 2’ की रिलीज डेट पास आते-आते रोजाना जुड़े नए अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं। अब दिवाली से पहले इस फिल्म को लेकर एक और जानकारी सामने आई है कि इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं, अब शो का हिस्सा रहीं अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने ओटीटी से दूरी बना ली है। अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने ओटीटी से ब्रेक लेने और फीचर फिल्मों पर अपना ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने अपनी रचनात्मक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ही ओटीटी को चुना था।
हॉलीवुड सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘मर्डर, शी रोट’ फेम अभिनेता रॉन मसाक, जो अपने शेरिफ मोर्ट मेट्जगर किरदार के लिए जाने जाते हैं, का गुरुवार को निधन हो गया। रॉन मसाक 86 वर्ष के थे। परिवार की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, रॉन मसाक की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हुई है और वह अपने आखिरी समय से अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ थे।