प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की थाना कोतवाली पट्टी पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में एक पूर्व पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नवनीत नायक जिले के पट्टी सर्किल के क्षेत्राधिकारी के रूप में 2019 में तैनात थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने मध्य प्रदेश की एक महिला से फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की गई जिसमें महिला के आरोप सही पाए जाने के बाद नायक को 3 दिन पूर्व निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश पर थाना कोतवाली पट्टी पुलिस ने नायक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Check Also
मथुरा के वृंदावन में खड़ी बस में लगी आग, एक की मौत,
मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन में मंगलवार को पर्यटक सुविधा केंद्र में …