Author: Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के गोल चौराहे के पास शुक्रवार सुबह नशे में धूत युवक ने अपनी कार ड्राइव करते समय डिवाइडर में जाकर भेड़ दिया। जिसके बाद कार भी क्षतिग्रस्त हुई और सरकारी चीजों का भी नुकसान हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन लोग हैं कि ड्रिंक के बगैर ड्राइविंग नहीं कर सकते। लोग नियमों कायदे कानून को ताक पर रखकर अपनी जान जोखिम में डालते ही है साथ में दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल देते ऐसा ही कुछ आज शुक्रवार सुबह देखने को मिला जहां स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में एक युवक तेज रफ्तार में अपनी कार से गोल चौराहा की ओर आ रहा था इसके बाद कार डिसबैलेंस होने के बाद सीधे जाकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को घेरे हुए दीवाल पर जा टकराई एक्सीडेंट होने पर कार सहित दीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई फिलहाल कोई जान माल की हानि नहीं हुई है युवक से जब उसका नाम पूछा गया तो वह नशे की हालत में था और सुरक्षित था।