Author:- Rishabh Tiwari
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सॉल्वर बनकर परीक्षा दे रहे मुंबई के इनकम टैक्स् इंस्पेक्टर को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह मोटी रकम लेकर दूसरी की जगह परीक्षा देर रहा था। एसटीएफ ने सॉल्वर के साथ ही परीक्षार्थी को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों से पूछताछ में एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही एसटीएफ नेटवर्क की अगली कड़ी का खुलासा करने की कोशिश में लगी है।
लखनऊ की टीम ने पुख्ता जानकारी पर राहुल मेमोरियल परीक्षा केंद्र नौबस्ता से महाराजगंज निवासी मोहम्मद सैफ अहमद खान नाम के शख्स को छापेमारी करके हिरासत में लिया। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि सैफ कस्टम विभाग मुंबई में इंस्पेक्टर है। वह हरदोई के मल्लावां निवासी रघुवीर सिंह नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ की अन्य टीम ने कुछ ही घंटे बाद रघुवीर को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी गोविंदनगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों से एसटीएफ के अलावा पुलिस भी पूछताछ कर रही है। आशंका है कि सॉल्वर गिरोह का बड़ा जाल फैला है।